लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने शरद पवार-अजित पवार के बीच हुई 'गुप्त बैठक' पर उठाया सवाल, बोले- "यह चिंता का विषय है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 16, 2023 10:32 IST

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुई "गुप्त बैठक" पर चिंता जताई है।

Open in App
ठळक मुद्देशरद पवार का भतीजे अजित पवार से बैठक करना, महाराष्ट्र की सियासत में बेचैनी पैदा कर रहा हैकांग्रेस नेता नाना पटोले ने शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई "गुप्त बैठक" पर उठाया सवालउन्होने कहा कि हम दोनों पवारों के बीच हो रही गुप्त बैठक से इत्तेफाक नहीं रखते हैं

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच "गुप्त रूप से" होने वाली बैठकों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय है।

शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के तौर पर भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) को चुनौती दे रही है। ऐसे में शरद पवार का भतीजे अजित पवार से बैठक करना, महाराष्ट्र के सियासी हलके में बेचैनी पैदा कर रहा है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''शरद पवार और अजित पवार के बीच हो रही मुलाकात हमारे लिए चिंता का विषय है और हम दोनों पवारों के बीच हो रही गुप्त बैठक से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।''

पटोले ने आगे कहा, ''हालांकि, यह मामला गंभीर है और कांग्रेस के शीर्ष नेता इस विषय पर जरूर चर्चा करेंगे और विपक्षी गठबंधन इंडिया के दल भी इस पर बात करेंगे। इसलिए मेरे लिए इस पर आगे चर्चा करना उचित नहीं होगा।”

इसके साथ ही कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ने उन सभी लोगों से हाथ मिलाने का फैसला किया है, जो भाजपा का विरोध करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ''इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है कि कांग्रेस शरद पवार को साथ लिए बिना लोकसभा चुनाव लड़ने की सोच रही है।''

इस बीच शरद पवार ने अपने गृह नगर बारामती में बोलते हुए अजित पवार पर परोक्ष हमला किया और कहा कि पार्टी में कुछ लोगों ने अलग रास्ता अपनाया है, लेकिन एक बार उन्हें स्थिति का एहसास हो जाएगा तो उनका रुख बदल सकता है। लेकिन यह तय है कि चाहे वे अपना रुख बदलें या न बदलें, हम अपने चुने हुए रास्ते से नहीं हटेंगे।"

उन्होंने कहा, “मैंने महाराष्ट् की जनता से से कहा है कि वे किसी को वोट दें और अब मैं उनसे किसी ऐसे व्यक्ति को वोट देने के लिए नहीं कह सकता, जिसका हमने हमेशा विरोध किया है।'' (समाचार एजेंसी पीटीआई के अनपुट के साथ)

टॅग्स :नाना पटोलेशरद पवारकांग्रेसNCPअजित पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर