कोयंबटूर(तमिलनाडु), 20 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश यहां 26 दिसंबर को तमिल कवि विक्रमादित्यन को विष्णुपुरम पुरस्कार प्रदान करेंगे।
विष्णुपुरम लिटेरेरी सर्कल यह पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उसने विक्रमादित्यन को 2021 का अपना वार्षिक विष्णुपुरम पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सोमवार को जारी की गयी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस पुरस्कार के तहत दो लाख रूपये नकद, एक कलात्मक मूर्ति और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार समारोह में पुरस्कार प्राप्तकर्ता पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाती है।
इस मौके पर 25 एवं 26 दिसंबर को तमिल एवं तेलुगू साहित्य के उभरते एवं स्थापित लेखकों और कवियों का दो दिवसीय संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।