वे केदार बाबा के दर्शन कम, उनके नाम पर अपना दर्शन ज्यादा करा रहे हैं; कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज

By अनिल शर्मा | Updated: November 5, 2021 14:17 IST2021-11-05T14:13:47+5:302021-11-05T14:17:56+5:30

केदारनाथ में प्रधानमंत्री ने करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक की केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि पिछले 100 सालों में जितने यात्री यहां आए हैं,अगले 10 साल में उससे कई ज़्यादा लोग यहां आने वाले हैं।

Congress leader harish rawat takes a jibe at pm modi kedarnath darshan | वे केदार बाबा के दर्शन कम, उनके नाम पर अपना दर्शन ज्यादा करा रहे हैं; कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज

वे केदार बाबा के दर्शन कम, उनके नाम पर अपना दर्शन ज्यादा करा रहे हैं; कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे हैंमंदिर परिसर में आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी के केदारनाथ यात्रा को लेकर हरीश रावत ने उनपर निशाना साधा

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम पहुंचने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यहां केदार बाबा का दर्शन कम कर रहे हैं उनके नाम पर अपना दर्शन ज्यादा करा रहे हैं।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर परिसर में आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वज़नी प्रतिमा का अनावरण किया। 

हरीश रावत ने पीएम का नाम लेते हुए कहा, 'वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) केदार बाबा के दर्शन कम कर रहे हैं, केदार बाबा का नाम लेकर अपने दर्शन लोगों को ज़्यादा दिखा रहे हैं।'  उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने कहा कि आज कांग्रेस हर जिले में जहां-जहां ज्योतिर्लिंग है वहां जलाभिषेक कर रही है। हम शिव, गंगा और देव भक्त है।

केदारनाथ में प्रधानमंत्री ने करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक की केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि पिछले 100 सालों में जितने यात्री यहां आए हैं, अगले 10 साल में उससे कई ज़्यादा लोग यहां आने वाले हैं। मेरे शब्द लिखकर रखिए 21वीं शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। 

चारो धाम हाईवे से जुड़ेंगे
पीएम ने परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि चारों धाम हाईवे से जुड़ रहे हैं। भविष्य में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में कार से आ सके इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऋषिकेश और कर्णप्रयाग को रेल मार्ग से जोड़ा जा रहा है। इससे उत्तराखंड में पर्यटन को लाभ मिलने वाला है।

Web Title: Congress leader harish rawat takes a jibe at pm modi kedarnath darshan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे