कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है।
दरअसल, सोमवार को दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्र का नाम लेते हुए कहा कि बीजेपी जब से मध्यप्रदेश में विपक्षी पार्टी बनी है, तब से 15 साल तक राज्य को लूटने वाले सभी लोग कांग्रेस विधायकों को खुलेआम 25-35 करोड़ रुपये की रिश्वत दे रहे हैं।
उनके इस आरोप पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनसनी पैदा करने के लिए झूठ बोलना दिग्विजय सिंह की पुरानी आदत है। हो सकता है कि वह मुख्यमंत्री को गुमराह करने और अपना महत्व दिखाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।