'मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों को रिश्वत दे रही बीजेपी', दिग्विजय सिंह के आरोप पर शिवराज का पलटवार- झूठ बोलना उनकी आदत
By स्वाति सिंह | Updated: March 2, 2020 14:33 IST2020-03-02T14:33:30+5:302020-03-02T14:33:30+5:30
सोमवार को दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्र का नाम लेते हुए बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है।

दिग्विजय सिंह के आरोप पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झूठ बोलना उनकी पुरानी आदत है।
कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है।
दरअसल, सोमवार को दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्र का नाम लेते हुए कहा कि बीजेपी जब से मध्यप्रदेश में विपक्षी पार्टी बनी है, तब से 15 साल तक राज्य को लूटने वाले सभी लोग कांग्रेस विधायकों को खुलेआम 25-35 करोड़ रुपये की रिश्वत दे रहे हैं।
Former Madhya Pradesh Chief Minister & BJP leader Shivraj Singh Chouhan: Lying to create sensationalism is his (Digvijaya Singh) old habit. Maybe he wanted to blackmail the Chief Minister & show his importance, that is why he is making such allegations. https://t.co/6rR6qQjyqppic.twitter.com/a6L23czvBu
— ANI (@ANI) March 2, 2020
उनके इस आरोप पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनसनी पैदा करने के लिए झूठ बोलना दिग्विजय सिंह की पुरानी आदत है। हो सकता है कि वह मुख्यमंत्री को गुमराह करने और अपना महत्व दिखाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।