अधीर ने पीएम मोदी के लिए बोला आपत्तिजनक शब्द, बाद में माफी मांगते हुए कहा कि हिंदी अच्छी नहीं

By भाषा | Published: June 24, 2019 08:43 PM2019-06-24T20:43:54+5:302019-06-24T20:43:54+5:30

दरअसल, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रताप सारंगी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में स्वामी विवेकानंद की उपमा दिए जाने पर चौधरी ने आपत्ति जतायी। चौधरी ने कहा, ‘‘कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली।’’

Congress leader, Adhir Ranjan Chowdhury on his remark in Lok Sabha: It is a misunderstanding, I didn't say 'naali', if PM is upset with it I'm sorry. | अधीर ने पीएम मोदी के लिए बोला आपत्तिजनक शब्द, बाद में माफी मांगते हुए कहा कि हिंदी अच्छी नहीं

यदि प्रधानमंत्री को ठेस पहुंची है तो इसके लिए ‘सॉरी’ बोलता हूं। उन्हें ठेस पहुंचाने की मेरी कोई मंशा नहीं थी।’’ 

Highlights भाजपा के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और फिर विपक्षी सदस्यों के बीच नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई।इस पर पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जो शब्द असंसदीय होगा वह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया, हालांकि बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि हिंदी अच्छी नहीं होने के कारण वह ऐसा बोल बैठे।

दरअसल, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रताप सारंगी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में स्वामी विवेकानंद की उपमा दिए जाने पर चौधरी ने आपत्ति जतायी । चौधरी ने कहा, ‘‘कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली।’’

इसको लेकर भाजपा के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और फिर विपक्षी सदस्यों के बीच नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई। भाजपा के सदस्यों ने कहा कि चौधरी को माफी मांगनी चाहिए। इस पर पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जो शब्द असंसदीय होगा वह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

भाजपा नेता किरीट सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने जो कहा वो उस पर आपत्ति जताता हैं। प्रधानमंत्री पर देश के करोड़ों लोगों का विश्वास है और उनके बारे में अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया, उस पर उन्हें आपत्ति है। बाद में संसद भवन परिसर में चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा गलतफहमी के कारण हुआ। मेरी हिंदी अच्छी नहीं है। यदि प्रधानमंत्री को ठेस पहुंची है तो इसके लिए ‘सॉरी’ बोलता हूं। उन्हें ठेस पहुंचाने की मेरी कोई मंशा नहीं थी।’’ 

Web Title: Congress leader, Adhir Ranjan Chowdhury on his remark in Lok Sabha: It is a misunderstanding, I didn't say 'naali', if PM is upset with it I'm sorry.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे