बीजेपी को वोट देने की अपील करते दिखे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता ने शेयर किया वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 1, 2024 16:56 IST2024-05-01T16:50:15+5:302024-05-01T16:56:33+5:30

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृममूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही। दूसरी तरफ देश के बाकी हिस्सों में कांग्रेस और टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। बंगाल में केवल कांग्रेस और वामदलों का गठबंधन है।

Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary was seen appealing to vote for BJP TMC leader shared video | बीजेपी को वोट देने की अपील करते दिखे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

Highlightsटीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैकथित तौर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन एक रैली में भाजपा की प्रशंसा करते दिख रहे हैंये साफ नहीं है कि वीडियो किस दिन का है

Lok Sabha Elections 2024: पूर्व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुष्मिता देव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरीपश्चिम बंगाल में एक रैली में भाजपा की प्रशंसा करते दिख रहे हैं। वीडियो में अधीर रंजन को बीजेपी को वोट देने की अपील करते देखा जा सकता है।

ये साफ नहीं है कि वीडियो किस दिन का है लेकिन वीडियो क्लिप में अधीर चौधरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भाजपा को वोट देना टीएमसी को वोट देने से बेहतर है। वह बांग्ला में कहते हैं कि टीएमसी को वोट क्यों दें...बीजेपी को वोट देना बेहतर है।

एक्स पर वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए सुष्मिता देव ने लिखा कि बंगाल में भाजपा के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक लोकसभा के सदन के नेता अधीर रंजन चौधारी से मिलें। हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता और संदर्भ असत्यापित हैं। लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी और चौधरी के बीच तनाव कोई नई बात नहीं है। हाल ही में मुर्शिदाबाद में सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम के लिए प्रचार करते हुए चौधरी ने टीएमसी पर पश्चिम बंगाल में इंडिया ब्लॉक को कमजोर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राज्य में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता  बनर्जी की तृममूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही। दूसरी तरफ देश के बाकी हिस्सों में कांग्रेस और टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। बंगाल में केवल कांग्रेस और वामदलों का गठबंधन है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत के दौरान टीएमसी ने बातचीत टूटने के लिए सीधे तौर पर चौधरी को जिम्मेदार ठहराया था। तृणमूल ने अधीर रंजन के खिलाफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान को मैदान में उतारा है।

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता एवं इस सीट से पांच बार सांसद रहे अधीर रंजन चौधरी के लिए इस बार चुनाव जीतना आसान नहीं होगा। चौधरी 1999 से इस सीट से लगातार सीट हासिल करते आ रहे हैं। पठान के अलावा चौधरी का मुकाबला भाजपा के निर्मल चंद्र साहा से भी है, जो इस क्षेत्र के लोकप्रिय डॉक्टर हैं।  लगातार पांच जीत के बावजूद, चौधरी बहरामपुर में कांग्रेस की पकड़ मजबूत बनाए रखने में विफल रहे हैं। पार्टी न केवल विधानसभा चुनावों में पिछड़ गई बल्कि पिछले पंचायत और निकाय चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

Web Title: Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary was seen appealing to vote for BJP TMC leader shared video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे