आमजन की तकलीफें सुनकर जनता का घोषणा पत्र तैयार कर रही है कांग्रेस : सलमान खुर्शीद

By भाषा | Updated: October 3, 2021 23:56 IST2021-10-03T23:56:33+5:302021-10-03T23:56:33+5:30

Congress is preparing the manifesto of the public after hearing the plight of the common man: Salman Khurshid | आमजन की तकलीफें सुनकर जनता का घोषणा पत्र तैयार कर रही है कांग्रेस : सलमान खुर्शीद

आमजन की तकलीफें सुनकर जनता का घोषणा पत्र तैयार कर रही है कांग्रेस : सलमान खुर्शीद

लखनऊ, तीन अक्टूबर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हत्या और सत्ता जनित अपराध ने उत्तर प्रदेश को अंधेरे में धकेल रखा है, इसीलिए कांग्रेस आमजन के मन, उनकी तकलीफों को सुनकर जनता का घोषणा पत्र तैयार कर रही है।

कांग्रेस मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, खुर्शीद ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा की इच्छानुसार जनता से जुड़कर उनकी समस्याएं जानने व उनको घोषणापत्र में सम्मिलित करने के लिये चुनावी घोषणा पत्र समिति ने पिछले दिनों प्रदेश के 12 मंडलों में सीधे सभी वर्गों के बीच जाकर जमीनी जरुरतों को समझा और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के साथ वर्चुअली संवाद किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, लखनऊ मंडल के सभी जनपदों के साथ मीडिया, अटेवा व रेलवे कुलियों के प्रतिनिधियों सहित लगभग दो दर्जन प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर समिति ने उनकी बतें सुनीं।

खुर्शीद ने आरोप लगाया, ‘‘हर तरफ तबाही बर्बादी के किस्से ही नहीं उसके दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं। किसान आंदोलनरत है, बेरोजगार नौजवानों की भाजपा सरकार में पुलिस पिटाई कर रही है, रोजगार घटते जा रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और बच्चियों के साथ दरिंदगी मानवता को शर्मसार कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस एक जिम्मेदार दल है और उसकी सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए उसके लिये समर्पित रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is preparing the manifesto of the public after hearing the plight of the common man: Salman Khurshid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे