लाइव न्यूज़ :

"कांग्रेस ने पूर्वोत्तर चीन को दे दिया है...", असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस द्वारा साझा वीडियो पर किया तंज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 17, 2023 07:27 IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस द्वारा आधिकारिक हैंडल से एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में कथित तौर पर भारत के विकृत नक्शे का हवाला देते हुए राहुल गाधी और कांग्रेस की जमकर खिंचाई की है। 

Open in App
ठळक मुद्देअसम के मुख्यमंत्री हमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और कांग्रेस की जमकर खिचाईंकांग्रेस द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो में कथित तौर पर भारत का विकृत नक्शा दिखाया गया हैआरोप है कि वीडियो में भारत के नक्शे से कथिततौर पर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को गायब कर दिया गया है

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर किये पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक नहीं उड़ाया गया है बल्कि उसमें पूर्वोत्तर भारत और वहां के लोगों के प्रति अपनी नकारात्मकता प्रदर्शन की गई है।

सीएम सरमा ने बीते शनिवार को कांग्रेस द्वारा आधिकारिक हैंडल से एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में कथित तौर पर भारत के विकृत नक्शे का हवाला दिया है, जिसमें कथिततौर पर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को गायब कर दिया गया है। कांग्रेस के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने आरोप लगाया कि उनके वीडियो क्लिप को देखने से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को "विदेशी हाथों" (चीन) के हाथों में बेच दिया है।

सीएम सरमा ने कांग्रेस की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेते हुए एक्स पर पोस्ट कहा, ''लगता है कांग्रेस पार्टी ने गुपचुप तरीके से पूर्वोत्तर की पूरी जमीन किसी पड़ोसी देश को बेचने का सौदा कर लिया है। क्या इसीलिए राहुल विदेश गए हैं? या फिर पार्टी ने शरजील इमाम को सदस्यता दी है?

इस तीखे हमले के साथ शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम सरमा ने देशभर के लोगों से आह्वान किया कि वो कांग्रेस के कृत्य पर ध्यान दें और अगले साल के लोकसभा चुनावों में उन्हें करारा जवाब दें।

सरमा ने कहा, "मैंने कांग्रेस का वह ट्वीट देखा है। ऐसा लगा जैसे कांग्रेस ने पूरे पूर्वोत्तर को चीन को दे दिया है। उन्होंने भारत का एक नक्शा निकाला जिससे पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को काट दिया गया। यह एक जानबूझकर किया गया राष्ट्र विरोधी कृत्य है। पूर्वोत्तर और पूरे देश के लोग को इस पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें अगले साल लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देना चाहिए।''

मालूम हो कि कांग्रेस द्वारा एक्स पर साझा किये गये वीडियो पोस्ट में बॉलीवुड फिल्म 'दीवार' के एक मशहूर सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा गया है।

वीडियो में राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच इस तरह का दृश्य दिखाया गया है, मानों वो फिल्म दीवार के दो मुख्य नायक अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की तरह आपसी नोकझोंक कर रहे हैं।

वीडियो में ठीक वैसे ही दिखाया गया है जैसै फिल्म दीवार के अंत में शशि कपूर ने कहा, "मेरे पास मां है'। कांग्रेस ने 'दीवार' के उसी दृश्य का एनिमेटेड वीडियो साझा किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमिताभ बच्चन और राहुल गांधी को शशि कपूर के रूप में दिखाया गया है।

वीडियो में पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरे पास ईडी है, पुलिस है, पावर है, पैसा है, दोस्त हैं... तुम्हारे पास क्या है?"

इस पर राहुल गांधी जवाब देते हैं, ''मेरे पास देश है...''

टॅग्स :हेमंत विश्व शर्माकांग्रेसराहुल गांधीGuwahatiअसमचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की