'कांग्रेस सिर्फ सोचती है कि बुजुर्गों से पार्टी चल जाएगी', सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस की पूर्व नेता ममता शर्मा का बड़ा बयान
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 12, 2020 12:28 IST2020-03-12T12:28:26+5:302020-03-12T12:28:26+5:30
ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मध्य प्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं । दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को राज्य की राजधानी से दूर भेज दिया है।

ममता शर्मा, तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को बधाई देने के लिए कांग्रेस की पूर्व नेता ममता शर्मा उनके आवास पर पहुंचीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर जाते वक्त उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं उनको बधाई देने आई हूंआखिर कोई न कोई बात हुई होगी जिसके वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ा।' ममता शर्मा ने पिछले साल कांग्रेस छोड़ा था। ममता शर्मा ने कहा, पिछले साल मैंने भी किसी कारण से ही कांग्रेस छोड़ा था। पार्टी के जो नियम है उन पर नहीं चलकर इसके विपरीत चलना ही ये सबसे बड़ी खामी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को होली वाले दिन कांग्रेस से इस्तीफा दिया और 11 मार्च को बीजेपी ज्वाइन किया।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ममता शर्मा ने कहा, कांग्रेस सिर्फ सोचती है कि बुजुर्गों से कांग्रेस चल जाएगी तो ऐसा नहीं होगा, युवा पीढ़ी को आपको लाना ही होगा। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार दिया होता तो ये नौबत नहीं आती।
ममता शर्मा : कांग्रेस सिर्फ सोचती है कि बुजुर्गों से कांग्रेस चल जाएगी तो ऐसा नहीं होगा, युवा पीड़ी को आपको लाना ही होगा।अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार दिया होता तो ये नौबत नहीं आती। https://t.co/cAr8LhmUYkpic.twitter.com/Pc34tvcppy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2020
सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होते वक्त बताया, आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा?
सिंधिया ने 11 मार्च को बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि अभी जो कांग्रेस पार्टी है, वह पार्टी नहीं है जो पहले थी। सिंधिया अपने कांग्रेस छोड़ने के कारणों में ‘‘कांग्रेस पार्टी में वास्तविकता से इंकार’’ तथा ‘‘नई सोच, विचारधारा एवं नये नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना’’ बताया।
मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वचनपत्र पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान त्रस्त है, नौजवान परेशान है और रोजगार के अवसर नहीं है। सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है और वह भविष्य की चुनौतियों को परखते हुए उसका क्रियान्वयन कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित है।
मध्य प्रदेश: बीजेपी में शामिल होते ही कमलनाथ सरकार पर संकट
सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मध्य प्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं । दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को राज्य की राजधानी से दूर भेज दिया है। सिंधिया के नजदीकी 22 विधायकों के इस्तीफों से मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस गिरने की कगार पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने अपने करीब 90 विधायकों को जयपुर के पास एक रिजॉर्ट में भेज दिया, वहीं राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने अपने विधायकों को गुरूग्राम के एक लग्जरी होटल भेज दिया है। इस बीच इस्तीफा देने वालों में से 19 को बेंगलुरु में एक होटल में रखा गया है। इनके इस्तीफे बीजेपी विधानसभाध्यक्ष के पास लेकर गई थी।