ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा

By भाषा | Published: March 29, 2021 06:06 PM2021-03-29T18:06:33+5:302021-03-29T18:06:33+5:30

Congress fielded candidate for Odisha's Pipili assembly seat by-election | ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा

ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा

भुवनेश्वर, 29 मार्च कांग्रेस ने ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल के होने वाले उपचुनाव में अजित मंगाराज को अपना उम्मीदवार बनाया है।

उपचुनाव में बीजद, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और भाजपा पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी हैं। बीजद ने रुद्रप्रताप महारथी को जबकि भाजपा ने आश्रित पटनायक को मैदान में उतारा है।

पटनायक पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। बीजद तथा कांग्रेस उम्मीदवार अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

इस सीट पर बीजद से सात बार विधायक और मंत्री रहे प्रदीप महारथी का अक्टूबर 2020 में निधन हो गया था, जिसके चलते उपचुनाव कराया जा रहा है। रुद्रप्रताप महारथी दिवंगत नेता प्रदीप महारथी के पुत्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress fielded candidate for Odisha's Pipili assembly seat by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे