टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को मनाने के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी
By भाषा | Updated: March 15, 2021 21:52 IST2021-03-15T21:52:46+5:302021-03-15T21:52:46+5:30

टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को मनाने के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी
कोच्चि, 15 मार्च केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को मनाने के लिए सोमवार को कवायद शुरू कर दी और इस काम में वरिष्ठ नेताओं को लगाया गया है।
राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि वायनाड, कन्नूर और पलक्कड सहित विभिन्न जिलों में वरिष्ठ नेताओं को लगाया गया है जहां टिकट न मिलने पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता खुलकर नेतृत्व के खिलाफ आ गए हैं।
रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी होने के तुरंत बाद कन्नूर के इरिक्कूर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी कलह शुरू हो गई थी।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने इरिक्कूर में नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए केसी जोसेफ और यूडीएफ के संयोजक एम एम हसन को जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।