'कांग्रेस ने जो कहा वो किया, भाजपा के सिर्फ झूठे वादे', MP में किसानों की कर्जमाफी को लेकर राहुल गांधी का निशाना

By स्वाति सिंह | Published: September 23, 2020 05:34 PM2020-09-23T17:34:57+5:302020-09-23T17:34:57+5:30

राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के एक प्रश्न के उत्तर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार ने 51 जिलों में 26.95 लाख किसानों का 11,600 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण माफ किया है।

'Congress did what they said, only false promises of BJP', Rahul Gandhi's target for debt waiver of farmers in MP | 'कांग्रेस ने जो कहा वो किया, भाजपा के सिर्फ झूठे वादे', MP में किसानों की कर्जमाफी को लेकर राहुल गांधी का निशाना

कमलनाथ ने मंगलवार को कहा था कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने स्वयं ही, झूठ की राजनीति का विधानसभा में पर्दाफाश कर दिया है।

Highlightsराहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैंराहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह किया, लेकिन भाजपा ने सिर्फ झूठे वादे किए

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार द्वारा 51 जिलों में किसानों का कर्ज माफ किए जाने की बात सामने आने के बाद बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह किया, लेकिन भाजपा ने सिर्फ झूठे वादे किए।

उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कांग्रेस- जो कहा, सो किया। भाजपा- सिर्फ़ झूठे वादे।’’ 

राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के एक प्रश्न के उत्तर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार ने 51 जिलों में 26.95 लाख किसानों का 11,600 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण माफ किया है।

गौरतलब है कि इसी मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा था कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने स्वयं ही, झूठ की राजनीति का विधानसभा में पर्दाफाश कर दिया है।

Web Title: 'Congress did what they said, only false promises of BJP', Rahul Gandhi's target for debt waiver of farmers in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे