वृन्दावन में पुलिस पर हमला करने वालों पर रासुका लगाने की मांग की कांग्रेस ने

By भाषा | Updated: March 31, 2021 01:54 IST2021-03-31T01:54:49+5:302021-03-31T01:54:49+5:30

Congress demanded rasuka on those who attacked police in Vrindavan | वृन्दावन में पुलिस पर हमला करने वालों पर रासुका लगाने की मांग की कांग्रेस ने

वृन्दावन में पुलिस पर हमला करने वालों पर रासुका लगाने की मांग की कांग्रेस ने

मथुरा, 30 मार्च वृन्दावन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला करने और कोतवाली प्रभारी पर कथित चप्पल फेंके जाने की घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है और हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है ।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इस घटना से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का असली चेहरा उजागर हो गया है ।

दूसरी ओर कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता रहे पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

गौरतलब है कि रविवार को वृन्दावन में कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक के समापन अवसर पर यमुना नदी के देवरहा बाबा घाट पर स्नान के दौरान संघ के जिला प्रचारक मनोज कुमार तथा पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो जाने के बाद भाजपा व संघ के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस निरीक्षक तथा उप निरीक्षक के साथ कथित रूप से अभद्रता की थी और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कथित मारपीट भी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress demanded rasuka on those who attacked police in Vrindavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे