कोविड-19 पर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली कांग्रेस सलाहकार समूह की हुई पहली बैठक, सरकार के सामने रखेंगे ये मांग

By सुमित राय | Published: April 20, 2020 03:18 PM2020-04-20T15:18:00+5:302020-04-20T15:30:25+5:30

कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में एक सलाहकार समूह को गठन किया है।

Congress' consultative group on COVID-19 under former PM Manmohan Singh meets for first time, says Congress leader Jairam Ramesh | कोविड-19 पर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली कांग्रेस सलाहकार समूह की हुई पहली बैठक, सरकार के सामने रखेंगे ये मांग

कांग्रेस ने मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में एक सलाहकार समूह गठित की है। (फाइल फोटो)

Highlightsमनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गठित कांग्रेस के सलाहकार समूह की पहली बैठक सोमवार को हुई।कांग्रेस ने हर जनधन, पेंशन और प्रधानमंत्री-किसान खातों में तत्काल 7500 रुपये जमा कराने की मांग की है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गठित कांग्रेस के सलाहकार समूह की पहली बैठक सोमवार को हुई। बैठक में कोविड-19 को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कांग्रेस ने सरकार के सामने कई मांगों को रखने का फैसला किया, जिसमें हर जनधन खातों, पेंशन खातों, प्रधानमंत्री-किसान खातों में तत्काल 7500 रुपये जमा कराने की मांग मुख्य है। कांग्रेस जल्द ही केंद्र को अपनी सिफारिश भेजेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस सलाहकार समूह की पहली बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह भी कहा कि सरकार को सभी जनधन, किसान सम्मान और पेंशन योजनाओं से जुड़े खातों में 7500 रुपये डालने चाहिए। रमेश भी इस सलाहकार समूह के सदस्य हैं। उन्होंने वीडियो लिंक के जरिये संवाददाताओं से कहा, ''सरकार ने अब तक जो कदम उठाए हैं वो अपर्याप्त हैं। हम सरकार को अपनी तरफ से सुझाव देंगे।''

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मुताबिक कांग्रेस एमएसएमई, मजदूरों और किसानों को राहत देने के लिए अगले एक- दो दिनों में अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजेगी। उन्होंने कहा कि सभी जनधन खातों, किसान सम्मान निधि खातों, बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों के पेंशन खातों में 7500 रुपये डाले जाएं।

रमेश ने कहा कि इस बैठक में मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमएसएमई क्षेत्र को मदद देने पर जोर दिया। उनके मुताबिक राहुल गांधी ने फिर दोहराया कि संकट की इस घड़ी में रचनात्मक मानसिकता के साथ सरकार का सहयोग करना है।

बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 17265 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 543 लोगों की मौत हो गई है और 2546 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14175 एक्टिव केस मौजूद हैं। रविवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 1324 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सामने आया है। राज्य में अब तक 4203 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है, जबकि 223 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 507 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण मुंबई में देखने को मिला है, जहां 2500 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

दिल्ली में 2000 हजार से ज्यादा हो गए कोरोना के मामले

लॉकडाउन के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां कोविड-19 से अब तक 2003 लोग संक्रमित हो हए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 45 लोगों की मौत हो गई है और 72 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Congress' consultative group on COVID-19 under former PM Manmohan Singh meets for first time, says Congress leader Jairam Ramesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे