नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को 85वें पूर्ण अधिवेशन के लिए संविधान संशोधन समिति का गठन किया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का यह पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाना है। संविधान संशोधन समिति का अध्यक्ष अंबिका सोनी को बनाया गया है। जबकि संयोजक रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया है। इसके अलावा समिति में अध्यक्ष और संयोजक के अलावा 8 सदस्य हैं। इनमें केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अजय माकन, जितेंद्र सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी, मोहन प्रकाश, दीपा दशमुंशी और डॉ. जी. परमेश्वर का नाम शामिल है।
कांग्रेस के आगामी अधिवेशन में राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत छह विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। अधिवेशन में मल्लिकार्जुन खरगे को अध्यक्ष पद पर चुने जाने को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। इसमें नयी कार्यसमिति के गठन की भी शुरुआत होगी। केसी वेणुगोपाल ने अधिवेशन को लेकर कहा था, 'हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि फरवरी के दूसरे पखवाड़े में रायपुर में पूर्ण अधिवेशन होगा। उन्होंने बताया था कि इस पूर्ण अधिवेशन में राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामले, किसान एवं कृषि, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, युव शिक्षा एवं रोजगार पर विस्तृत चर्चा होगी।
उल्लेखनीय है कि खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पूर्ण अधिवेशन हो रहा है। इसमें उनके निर्वाचन पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी और नयी कार्य समिति के गठन की शुरुआत होगी। लंबे समय बाद ऐसा होगा जब अधिवेशन के दौरान पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति होगा। कांग्रेस का इससे पिछला पूर्ण अधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था।