कांग्रेस ने सशस्त्र आतंकवादियों को भारत में घुसाने को लेकर पाकिस्तान की निंदा की

By भाषा | Updated: January 2, 2020 06:46 IST2020-01-02T06:46:12+5:302020-01-02T06:46:12+5:30

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने भारत में घुसपैठियों और आतंकवादियों को भेजने को लेकर बुधवार को पाकिस्तान की निंदा की और सीमा के आसपास रहने वाले लोगों से राजौरी में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान में हरसंभव सहयोग करने की अपील की।

Congress condemns Pakistan for armed militants entering India | कांग्रेस ने सशस्त्र आतंकवादियों को भारत में घुसाने को लेकर पाकिस्तान की निंदा की

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने भारत में घुसपैठियों और आतंकवादियों को भेजने को लेकर बुधवार को पाकिस्तान की निंदा की और सीमा के आसपास रहने वाले लोगों से राजौरी में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान में हरसंभव सहयोग करने की अपील की।

राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप नये साल के पहले दिन सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ नाकाम कर दी लेकिन दो जवान शहीद हो गये।

दो सैनिकों की शहादत पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे सैनिकों के नि:स्वार्थ बलिदान ने हमेशा ही निर्दोष नागरिकों को आतंकवादियों से बचाया है।’’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘नौशेरा सेक्टर में शेरी बेल्ट के खेरी गुन्नी इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की उपस्थिति चिंता का विषय है।’’ आतंकवादियों का सफाया करने में सेना और पुलिस के बीच तालमेल की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस नेता ने स्थानीय लोगों से सुरक्षाबलों को उनके अभियान में हरसंभव सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने इस बात को लेकर भी पाकिस्तान की कड़ी निंदा की कि वह बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन करता है और इस तरह आतंकवादियों को भारत में घुसाने में मदद पहुंचाने के लिए उन्हें आड़ प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों और सीमा पर रहने वाले बहादुर लोगों ने पाकिस्तान के इस नापाक मंसूबे को हमेशा नाकाम किया है। 

Web Title: Congress condemns Pakistan for armed militants entering India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे