आनंद शर्मा को झटका, कांग्रेस की समितियों से बाहर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह समेत कई नेता शामिल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 24, 2020 14:22 IST2020-12-24T14:21:19+5:302020-12-24T14:22:40+5:30

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समितिः आनंद शर्मा सहित 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। पार्टी नेतृत्व और उसकी कार्यशैली पर सवाल उठाया था। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश से बेदखल कर दिया।

congress committees anand sharma name removed new list of himachal pradesh key letter writer | आनंद शर्मा को झटका, कांग्रेस की समितियों से बाहर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह समेत कई नेता शामिल

शर्मा का नाम राज्य समन्वय समिति से भी गायब है। (file photo)

Highlightsप्रधानमंत्री के कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनियों का दौरा करने को लेकर ट्वीट किया था।कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति समेत तीन प्रमुख समितियों का गठन किया है। संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर अगस्त महीने में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस को वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को झटका लगा है। शर्मा कई दफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं।

शर्मा हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र सांसद और राज्यसभा में पार्टी के उप नेता हैं। वह एक पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं, जिन्होंने वाणिज्य मंत्रालय सहित कई मंत्रालय संभाल चुके हैं। शर्मा को छोड़कर राज्य के सभी प्रमुख नेता शामिल हैं। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति समेत तीन प्रमुख समितियों का गठन किया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कई नेताओं को जगह दी गई है। लेकिन राज्य के वरिष्ठ मंत्री आनंद शर्मा का नाम नहीं है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता शर्मा उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पार्टी में सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर अगस्त महीने में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला अध्यक्षता करेंगे

14 सदस्यीय पैनल में राज्य इकाई के प्रमुख कुलदीप राठौर, कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, धनीराम शांडिल, सुखविंदर सक्खू, आशा कुमारी, सुधीर शर्मा, जीएस बाली, हर्षवर्धन चौहान, रामलाल ठाकुर शामिल हैं। इस पैनल की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला करेंगे।

शर्मा का नाम राज्य समन्वय समिति से भी गायब है, जिसमें वीरभद्र सिंह, कौल सिंह ठाकुर और हर्ष महाजन, राजेश धर्माणी, चंदर कुमार, सुरेश चंदेल और कुलदीप कुमार जैसे कुछ प्रमुख नेताओं के अलावा राठौर और अग्निहोत्री भी शामिल हैं।

समन्वय समिति और अनुशासनात्मक समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की है

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तीन समितियों- राजनीतिक मामलों की समिति (चुनाव रणनीति समिति), समन्वय समिति और अनुशासनात्मक समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की है।

कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला राजनीतिक मामलों की समिति और समन्वय समिति की अध्यक्षता करेंगे। विप्लव ठाकुर को अनुशासनात्मक समिति का प्रमुख बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को राजनीतिक मामलों की समिति और समन्वय समिति में स्थान दिया गया है। 

Web Title: congress committees anand sharma name removed new list of himachal pradesh key letter writer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे