कांग्रेस की समिति ने पंजाब के कई सांसदों और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों से राय ली

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:41 IST2021-06-02T22:41:31+5:302021-06-02T22:41:31+5:30

Congress committee took opinion from many MPs and former state presidents of Punjab | कांग्रेस की समिति ने पंजाब के कई सांसदों और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों से राय ली

कांग्रेस की समिति ने पंजाब के कई सांसदों और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों से राय ली

नयी दिल्ली, दो जून कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित समिति ने बुधवार को राज्य के कई सांसदों और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों से मुलाकात कर उनकी राय ली।

पिछले तीन दिनों में राज्य के करीब 80 कांग्रेस नेता इस समिति के समक्ष पेश होकर अपनी बात रख चुके हैं। इनमें से अधिकतर विधायक हैं।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को समिति से मुलाकात करने वाले कुछ नेताओं ने सरकार से जुड़े मुद्दे उठाए तो कुछ नेताओं ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को दुरुस्त करने की मांग उठाई।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष रजिंदर कौर भट्टल, प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह ढुलो, मोहिंदर सिंह कायपी और एच एस हंसपाल ने समिति से मुलाकात की।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली इस समिति ने सांसद परनीत कौर, मनीष तिवारी और जसबीर गिल ‘डिम्पा’ से भी राय ली।

सूत्रों ने बताया कि यह समिति बृहस्पतिवार अथवा शुक्रवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात कर सकती है। संभावना है कि अमरिंदर सिंह बृहस्पतिवार को दिल्ली में होंगे।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति के समक्ष सोमवार और मंगलवार को करीब 50 मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों ने अपनी बात रखी थी।

खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं।

गौरतलब है कि हाल के कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

सिद्धू ने मंगलवार को इस समिति से मुलाकात कर अपने विचार रखे थे। समिति से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि ‘‘सत्य प्रताड़ित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress committee took opinion from many MPs and former state presidents of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे