लाइव न्यूज़ :

हमारे काम का फल कोई और खा रहा, कांग्रेस चिंतन शिविर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं

By अनिल शर्मा | Updated: May 13, 2022 13:41 IST

पार्टी महासचिव अजय माकन ने कहा कि आज से आरंभ हुए उसके चिंतन शिविर में चर्चा के लिए यह प्रस्ताव रखा गया है कि "एक परिवार, एक टिकट" की व्यवस्था की जाए और परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिले जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम करे।

Open in App
ठळक मुद्देचिंतन शिविर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के प्रचार में कमियों को स्वीकाराखड़गे ने कहा कि हमने काम बहुत किए लेकिन फल कोई खा रहा है और वे खुद को देशभक्त बता रहे हैंनव चिंतन शिविर में कांग्रेस ने शुक्रवार को "एक परिवार, एक टिकट" का प्रस्ताव रखा

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रचार के तौर-तरीकों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारे प्रचार में कमियां हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने बहुत काम किए लेकिन उसका फल कोई और खा रहा है। 

गौरतलब है कि कई राज्यों में चुनावी हार के बाद कांग्रेस चिंतन शिविर में इसके मुख्य कारणों पर मंथन कर रही है। इसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं समेत कई छोटे-बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं, हमने बहुत काम किए हैं, उसका फल हमें नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि  उसका फल कोई और खा रहा है और वे लोग बोल रहे हैं हम असल देशभक्त हैं। अगर आप असल देशभक्त हैं तो आप भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त कहां थे।

कांग्रेस नेता ने यहां गांधी के पदयात्रों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने पदयात्रा निकाली तब आप कहां थे? देश के लिए लाखों लोग जेल में गए और कुर्बानी दी तब आप कहां थे? 13 से 15 मई तक आयोजित इस नव चिंतन शिविर में कांग्रेस ने शुक्रवार को "एक परिवार, एक टिकट" का प्रस्ताव रखा।

पार्टी महासचिव अजय माकन ने कहा कि आज से आरंभ हुए उसके चिंतन शिविर में चर्चा के लिए यह प्रस्ताव रखा गया है कि "एक परिवार, एक टिकट" की व्यवस्था की जाए और परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिले जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम करे। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन में स्थानीय समिति से लेकर कांग्रेस कार्य समिति तक, हर जगह 50 प्रतिशत स्थान 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, '' कांग्रेस में काम करने की व्यवस्था बहुत पुरानी है। इस चिंतन शिविर के माध्यम से इसमें आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा।'' चिंतन शिविर के लिए बनी कांग्रेस की संगठन संबंधी समन्वय समिति के सदस्य माकन ने कहा, "संगठन का निचला स्तर बूथ समिति का होता है। ब्लॉक समिति के नीचे बूथ आते हैं। लेकिन अब इनके बीच में, मंडल समिति बनाने का प्रस्ताव है। हर मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे। इस पर सर्वसम्मति भी है।"

कांग्रेस महासचिव ने बताया कि यह भी प्रस्ताव है कि संगठन में किसी पद पर कोई व्यक्ति अधिकतम पांच साल रहे और फिर उसके पद पर आसीन होने के लिए तीन साल का "कूलिंग पीरियड" हो। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण और इस तरह के अन्य कार्यों के लिए पार्टी में "पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट'' बनाने का भी प्रस्ताव है। माकन ने कहा, "इसके अलावा यह भी प्रस्ताव है कि पदाधिकारियों के कामकाजी प्रदर्शन की जांच परख के लिए आकलन इकाई (असेसमेंट विंग) बने ताकि अच्छी तरह काम करने वालों को जगह मिले और काम नहीं करने वालों को हटाया जाए।

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :मल्लिकार्जुन खड़गेराहुल गांधीअजय माकनसोनिया गाँधीराजस्थानउदयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की