'कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं', न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद अनुराग ठाकुर का हमला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 7, 2023 02:10 PM2023-08-07T14:10:46+5:302023-08-07T14:12:10+5:30

अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं। राहुल गांधी की 'नकली मोहब्बत की दुकान' में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है, चीन के प्रति उनका प्रेम देखा जा सकता है। वे भारत विरोधी एजेंडा चला रहे थे।"

Congress, China and NewsClick are part of an umbilical cord Anurag Thakur after New York Times report | 'कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं', न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद अनुराग ठाकुर का हमला

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

Highlightsन्यूजक्लिक को लेकर जारी रिपोर्ट के बाद सियासी हंगामा शुरूअनुराग ठाकुर ने न्यूजक्लिक मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा कहा- कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क टाइम्स की भारतीय समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक को लेकर जारी रिपोर्ट के बाद सियासी हंगामा शुरू हो गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी प्रोपेगैंण्डा के प्रचार के लिए न्यूजक्लिक को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थक द्वारा वित्त पोषित किया गया था। इस मुद्दे को पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को लोकसभा में उठाया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूजक्लिक मामले को लेकर कांग्रेस को भी घेरा। 

अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं। राहुल गांधी की 'नकली मोहब्बत की दुकान' में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है, चीन के प्रति उनका प्रेम देखा जा सकता है। वे भारत विरोधी एजेंडा चला रहे थे।"

उन्होंने आगे कहा, "2021 में हमने न्यूज़क्लिक को बेनक़ाब किया कि कैसे विदेशी दुष्प्रचार भारत के ख़िलाफ़ है। इस भारत विरोधी अभियान में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उनके समर्थन में आए। चीनी कंपनियां नेविल रॉय सिंघम के माध्यम से न्यूज़क्लिक को फंडिंग कर रही थीं लेकिन उनके सेल्समैन भारत के कुछ लोग थे, जो उनके खिलाफ कार्रवाई होने पर उनके समर्थन में आ गए।"

इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर का हवाला देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि भीमा-कोरेगांव केस में आरोपी गौतम नवलखा को न्यूज़क्लिक ने 20.53 लाख ट्रांसफर किए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में जिक्र है कि भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए 2018 से 2021 के बीच न्यूज़क्लिक को 28.29 करोड़ मिले।

रिपोर्ट में एक "करिश्माई अमेरिकी करोड़पति" नेविल रॉय सिंघम का नाम लिया गया है जो एक समाजवादी हितैषी के रूप में सुदूर-वामपंथी मुद्दों के समर्थन के लिए प्रसिद्ध हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा है कि उसने सिंघम से जुड़े विभिन्न समूहों को करोड़ों डॉलर दिए जाने का पता लगाया है। 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि नेविल रॉय सिंघम के नेटवर्क ने भारत में न्यूज़क्लिक नामक समाचार वेबसाइट को वित्तीय सहायता प्रदान की थी।  वेबसाइट के कवरेज में कथित तौर पर चीनी सरकार की बातचीत के बिंदु शामिल थे।

Web Title: Congress, China and NewsClick are part of an umbilical cord Anurag Thakur after New York Times report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे