लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने 5 सांसदों द्वारा अध्यक्ष के चुनाव में 'पारदर्शिता और निष्पक्षता' पर उठाई गई उंगली के बाद बदला चुनावी नियम

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 11, 2022 15:50 IST

कांग्रेस पार्टी 5 वरिष्ठ सांसदों की मांग पर अध्यक्ष पद के लिए होने वाली चुनावी प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए सहमत हो गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस अध्यक्ष के चुनावी मतदान प्रक्रिया में होगा बदलाव, 5 सांसदों ने पार्टी से की थी मांग5 नेताओं ने प्रत्याशियों को निर्वाचक मंडल में शामिल डेलिगेट्स की सूची को दिखाने की मांग की थी पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि सभी सांसदों की बात मान ली गई है

दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चल रही आंतरिक घमासान के बीच पार्टी नेतृत्व चुनावी मतदान प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए सहमत हो गया है। इस संबंध में कांग्रेस के 5 वरिष्ठ सांसदों की ओर से पार्टी संगठन से मांग की गई थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम और मनीष तिवारी सहित कुल पांच सांसदों ने पार्टी संगठन से मांग की थी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचक मंडल में शामिल सभी 9,000 डेलिगेट्स की सूची को देखना का अधिकार मिलना चाहिए।

पार्टी सांसदों के इस मांग के संबंध में कांग्रेस के नेता और पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ सांसदों की मांग पर विचार करते हुए संगठन 20 सितंबर से पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय में उस सूची को उपलब्ध करायेगा।

उन्होंने कहा, "जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे अपने राज्य के 10 डेलिगेट्स के नाम राज्य कांग्रेस कार्यालय में देख सकते हैं। इस संबंध में सूची कार्यालय में मौजूद रहेगी।"

दरअसल शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, मनीष तिवारी, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल ने पार्टी के नये अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का मसला उठाते हुए मधुसूदन मिस्त्री को एक पत्र लिखा गया था।

मधुसूदन मिस्त्री द्वारा इस संबंध में स्थिति स्पष्ट किये जाने के बाद तिरुअनंतपुरम से पार्टी के सांसद शशि थरूर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि यह स्पष्टीकरण हमारे पत्र के उनके रचनात्मक उत्तर के रूप में आया है। इन आश्वासनों के मद्देनजर मैं संतुष्ट हूं। कई लोगों को उस चुनाव प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने में खुशी होगी जो मेरे विचार में पार्टी को मजबूत ही करेगी।'

पार्टी अध्यक्ष पद के चुनावी प्रक्रिया में बदलाव की मांग करने वाले में शशि थरूर और मनीष तिवारी असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 का हिस्सा हैं। जिसने पार्टी की कार्यकारी प्रमुख सोनिया गांधी को अलग से चिट्ठी लिखकर पार्टी में बदलाव से संबंधित कई तरह की मांग की थी।

गौरतलब है कि आगामी 17 अक्टूबर को कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चुनाव होना तय है। चुनावी प्रक्रिया के तहत 24 से 30 सितंबर तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कांग्रेसCongress Committeeशशि थरूरराहुल गांधीRahul Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की