कांग्रेस ने हरियाणा के मंत्री पुतला फूंका

By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:10 IST2021-02-14T22:10:10+5:302021-02-14T22:10:10+5:30

Congress burns effigy of Haryana minister | कांग्रेस ने हरियाणा के मंत्री पुतला फूंका

कांग्रेस ने हरियाणा के मंत्री पुतला फूंका

भिवानी, 14 फरवरी किसानों की मौत के मामले में हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल के बयान की आलोचना करते हुये कांग्रेस ने उनका पुतला फूंका और कहा कि उनके बयान की जितनी निंदा की जाये कम है क्योंकि मंत्री का बयान अत्यंत संवेदनहीन है।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राम किशन फौजी ने कहा कि कृषि मंत्री का बयान बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमारा देश किसानो एवं जवानों का देश है। उन्होंने कहा कि किसानों की मौत पर खिल्ली उड़ाने के कार्य की जितनी भर्त्सना की जाये कम है ।

उल्लेखनीय है कि एक रोज पहले कृषि दलाल ने कहा था कि आंदोलन के दौरान जो 200 से ज्यादा किसानों की मौत हुई है, वो मृतक किसान अगर अपने घर पर होते तो भी मरते।

दलाल के इस बयान का विरोध करते हुये फौजी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका और रोष जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress burns effigy of Haryana minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे