कांग्रेस ने मायावती से दिहाड़ी मजदूरों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा

By भाषा | Published: August 28, 2021 12:20 AM2021-08-28T00:20:08+5:302021-08-28T00:20:08+5:30

Congress asks Mayawati to apologize for her remarks on daily wage laborers | कांग्रेस ने मायावती से दिहाड़ी मजदूरों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा

कांग्रेस ने मायावती से दिहाड़ी मजदूरों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा

कांग्रेस की असंगठित कामगार इकाई ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती से उनकी दिहाड़ी मजदूरों के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर माफी की मांग की। इकाई ने कहा कि वह शनिवार को मायावती के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे। बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस तो रैलियों में दिहाड़ी पर लोगों को लाती है। जिस दिन कांग्रेस की रैली होती है, दिहाड़ी में काम करने वाले मजदूर बहुत खुश होते हैं और कहते हैं कि आज हमें काम नहीं करना पड़ेगा। यह कांग्रेस की भीड़ जुटाने की संस्कृति है।’’ अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने एक बयान में कहा, '' हम दिहाड़ी मजदूरों के खिलाफ मायावती की अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं। हम मायावती से उनके निंदनीय बयान के लिए देश से माफी मांगने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress asks Mayawati to apologize for her remarks on daily wage laborers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे