Uttar Pradesh Congress Committee: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अजय राय यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष, जानें कौन हैं

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 17, 2023 19:57 IST2023-08-17T18:36:08+5:302023-08-17T19:57:46+5:30

Uttar Pradesh Congress Committee: दलित समुदाय से आने वाले बृजलाल खाबरी को हटाकर अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

Congress appoints Ajay Rai, who fought against PM narendra Modi from Varanasi as UP party president Uttar Pradesh Congress Committee | Uttar Pradesh Congress Committee: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अजय राय यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष, जानें कौन हैं

file photo

Highlightsअजय राय ने लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।बृजलाल खाबरी के स्थान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। महासचिव रणदीप सुरजेवाला को मप्र प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व विधायक अजय राय को तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेशकांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी ने अजय राय को बृजलाल खाबरी के स्थान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अजय राय ने लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

प्रेस नोट में पार्टी ने कहा कि वह निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद और सभी जोनल अध्यक्षों के योगदान की सराहना करती है। कांग्रेस नेता पीएम मोदी से भारी अंतर से हार गए थे और उन्हें कुल वोटों का केवल 14 प्रतिशत हिस्सा मिला। दलित समुदाय से आने वाले खाबरी को हटाकर अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

खाबरी अध्यक्ष पद पर लगभग 10 महीने रहे। उन्हें अक्टूबर, 2022 में उप्र इकाई का अध्यक्ष बनाया गया था। राय भूमिहार जाति से आते हैं और वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। अजय राय वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं।

इससे पहले वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रांतीय प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे। वह पूर्वांचल में मजबूत पैठ रखने वाले नेता और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भरोसेमंद माने जाते हैं। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बृहस्पतिवार को अपने प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल को कार्यमुक्त करते हुए महासचिव रणदीप सुरजेवाला को मप्र प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की हैं। मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में वहां अग्रवाल को कार्यमुक्त कर सुरजेवाला को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सुरजेवाला फिलहाल कर्नाटक के प्रभारी हैं जहां कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी। हाल ही में सुरजेवाला को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया है। पिछले साल के आखिर में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Congress appoints Ajay Rai, who fought against PM narendra Modi from Varanasi as UP party president Uttar Pradesh Congress Committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे