कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मोदी सरकार के खिलाफ उसके अभियान में शामिल होने की अपील की

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:41 IST2021-02-12T22:41:26+5:302021-02-12T22:41:26+5:30

Congress appeals to the people of Arunachal Pradesh to join its campaign against Modi government | कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मोदी सरकार के खिलाफ उसके अभियान में शामिल होने की अपील की

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मोदी सरकार के खिलाफ उसके अभियान में शामिल होने की अपील की

ईटानगर, 12 फरवरी कांग्रेस ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में अपने सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की और लोगों से कथित तौर पर केंद्र ‘‘सरकार द्वारा आम लोगों की आवाज को कुचलने के प्रयास और देश में लोकतंत्र को बचाने’’ के लिए इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव मनीष चतरथ ने पार्टी की प्रदेश इकाई की कार्यकारी बैठक के दौरान कहा कि ‘‘जॉइन कांग्रेस सोशल मीडिया’’ अभियान लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ शिकायतों एवं उसकी नीतियों के विरोध में आवाज उठाने का मंच प्रदान करेगा।

कांग्रेस के अरुणाचल प्रदेश प्रभारी चतरथ ने कहा कि यह समय कांग्रेस के सोशल मीडिया योद्धा बनकर भाजपा से लड़ने का समय है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इंटरनेट पर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में पांच लाख स्वयंसेवकों की भर्ती करने और पांच हजार कार्यालय स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress appeals to the people of Arunachal Pradesh to join its campaign against Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे