कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, जिन राज्यों में हारी चुनाव वहां की झांकी को परेड से किया बाहर

By स्वाति सिंह | Published: January 26, 2019 05:42 PM2019-01-26T17:42:05+5:302019-01-26T17:58:06+5:30

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की झांकियों को शामिल नहीं करने प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

Congress allegations on BJP over Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh state tableau is out of parade | कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, जिन राज्यों में हारी चुनाव वहां की झांकी को परेड से किया बाहर

कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, जिन राज्यों में हारी चुनाव वहां की झांकी को परेड से किया बाहर

देशभर में शनिवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। राजधानी दिल्ली में आयोजित परेड में रंगबिरंगी झाकियां देखने को मिली। इसी बीच परेड में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की झांकियों को शामिल नहीं करने प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा 'हार का बदला प्रदेश के गौरव से: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल झांकी राज्यों का गौरव और जनता का मान, सम्मान और अभिमान होती है।मोदी ने मप्र, छग और राजस्थान की झांकी को बाहर कर प्रदेश के शीश को रौंदने, कुचलने और अपमानित करने का घृणित और कुत्सित कार्य किया है।

-जनता माफ नहीं करेगी।'

गौरतलब है कि परेड में इस साल कुल 22 झांकियां नजर आईं। इनमें से 16 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की और छह केन्द्र के सरकारी मंत्रालयों और विभागों की झांकियां थीं। सिक्किम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गोवा, अण्डमान-निकोबार द्वीपसमूह और उत्तराखंड की झांकियां भी जश्न में शामिल हुईं।

इस साल गणतंत्र दिवस की थीम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़ी थी और कई राज्यों की झांकियां राष्ट्रपिता पर केन्द्रित रहीं। इस जश्न में रामफोसा की मौजूदगी इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में 21 साल बिताए थे और यहीं से उन्हें शांति की राह पर आगे बढ़ने की प्ररेणा मिली थी।

Web Title: Congress allegations on BJP over Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh state tableau is out of parade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे