असम विधानसभा उपचुनाव में संयुक्त प्रत्याशी उतारने पर कांग्रेस, अजप ने बात की

By भाषा | Published: August 16, 2021 08:45 PM2021-08-16T20:45:52+5:302021-08-16T20:45:52+5:30

Congress, AJP talked about fielding a joint candidate in the Assam Assembly by-election | असम विधानसभा उपचुनाव में संयुक्त प्रत्याशी उतारने पर कांग्रेस, अजप ने बात की

असम विधानसभा उपचुनाव में संयुक्त प्रत्याशी उतारने पर कांग्रेस, अजप ने बात की

असम में पांच सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने के लिए विपक्षी कांग्रेस और असम जातीय परिषद (अजप) ने सोमवार को चर्चा की। अजप उपाध्यक्ष-शमशेर सिंह एवं कमल नयन चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा से उनके आवास पर मुलाकात की और इस मुद्दे पर चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिकदर ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘राज्य में होने वाले उपचुनाव के लिए सभी सीटों पर अजप ने संयुक्त उम्मीदवार उतारने की पेशकश की है। हम इस प्रस्ताव का सम्मान करते हैं और इसपर उचित स्तर पर चर्चा करेंगे।'' बातचीत के दौरान मौजूद रहे सिकदर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस हमेशा काम करने के लिए तैयार है। सिकदर ने कहा, ''अभी हम इस चरण में यह नहीं कह सकते हैं कि कांग्रेस और अजप के बीच गठबंधन होगा या नहीं। इसके लिए एक राजनीतिक खाका तैयार करना होगा।'' अजप प्रवक्ता जियाउर रहमान ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति 16 जुलाई को एक बैठक में उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने के संबंध में प्रस्ताव पारित कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress, AJP talked about fielding a joint candidate in the Assam Assembly by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे