संघर्षविराम समझौता सकारात्मक कदम, सुरक्षा बल सावधानी से हालात पर रखेंगे नजर: सेना

By भाषा | Updated: February 26, 2021 22:43 IST2021-02-26T22:43:03+5:302021-02-26T22:43:03+5:30

Conflict ceasefire positive steps, security forces will carefully monitor the situation: Army | संघर्षविराम समझौता सकारात्मक कदम, सुरक्षा बल सावधानी से हालात पर रखेंगे नजर: सेना

संघर्षविराम समझौता सकारात्मक कदम, सुरक्षा बल सावधानी से हालात पर रखेंगे नजर: सेना

शरीफाबाद (जम्मू कश्मीर), 26 फरवरी सेना ने शुक्रवार को कहा कि नियंत्रण रेखा और अन्य सेक्टरों में संघर्ष विराम को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ समझौता सकारात्मक और सही दिशा में उठाया गया कदम है।

इसके साथ ही सेना ने कहा कि सुरक्षा बल उम्मीदों के साथ हालात पर चौकस नजर रखेंगे।

‘किलो फोर्स’ के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल एच एस साही ने कहा कि जब नियंत्रण रेखा पर शांति का संकेत मिलेगा तब अन्य कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह वास्तव में एक बेहद सकारात्मक और सही दिशा में उठाया गया कदम है परंतु सुरक्षा बल होने के नाते हम उम्मीदों के साथ लेकिन चौकस रहते हुए आगे बढ़ेंगे।”

मेजर जनरल साही ने कहा कि इस तरह के समझौते पहले भी हुए थे लेकिन कुछ तत्वों ने उन्हें तोड़ दिया।

उन्होंने कहा, “हम इसे उसी प्रकार होता देखना चाहते हैं जैसी सहमति बनी है। यह चीजें पहले भी हुई थीं लेकिन कुछ तत्वों और शक्तियों के कारण यह चीजें नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। यदि दोनों पक्षों की ओर से इस पर क्रियान्वयन किया जाता है तो आगे की राह निकलेगी। इसलिए यह बेहद अग्रसक्रिय कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Conflict ceasefire positive steps, security forces will carefully monitor the situation: Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे