लाइव न्यूज़ :

मध्यप्रदेश में आर्थिक आपातकाल के बन गए हालात, BJP ने लगाया आरोप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 19, 2019 18:36 IST

मध्य प्रदेश विधानसभाः शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बीते 17 दिनों से आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने इस बात का दावा कि पिछले 17 दिनों में एक भी सरकारी पेमेंट नहीं किया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देमध्यप्रदेश विधानसभा में आज भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि राज्य में आर्थिक आपातकाल की स्थिति निर्मित हो गई है. उन्होंने इस बात का दावा किया कि आज 17 दिन हो गए हैं एक भी शासकीय पेमेंट नहीं हुआ है.

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि राज्य में आर्थिक आपातकाल की स्थिति निर्मित हो गई है. उन्होंने इस बात का दावा किया कि आज 17 दिन हो गए हैं एक भी शासकीय पेमेंट नहीं हुआ है.

शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बीते 17 दिनों से आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने इस बात का दावा कि पिछले 17 दिनों में एक भी सरकारी पेमेंट नहीं किया गया है. इसके चलते विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े हैं. उन्होंने प्रदेश में आर्थिक संकट गहराने का भी आरोप लगाया.

जांच के बाद कार्रवाई के आदेश

विधानसभा में आज गृह मंत्री बाला बच्चन ने एक किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. किसान आत्महत्या का मामला नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया था. उन्होंने सागर जिले के परासिया गांव 27 जून को नारायण नामक किसान द्वारा आत्महत्या का मामला उठाया और कहा कि आसपास के प्रभावी लोगों ने किसान की जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिससे परेशान होकर किसान ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है. इस मामले में मृत्यु के पहले किसान ने वीडियो के जरिए अपनी बात कही थी, वह वीडियो उनके पास उपलब्ध है. नेता प्रतिपक्ष भार्गव को गृह मंत्री बाला बच्चन ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले की जांच कराएंगे. अगर सही हुआ तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

23 बाघों की मौत

विधायक विश्वास सारंग के प्रश्न के लिखित जवाब में वन मंत्री उमंग सिंगार ने बताया कि 1 अक्तूबर 2018 के बाद से अब तक विभिन्न कारणों से राज्य में 23 बाघों की मौत हुई है. मंत्री ने बताया कि बाघों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सातों दिन पेट्रोलिंग की व्यवस्था है. इसके तहत पैदल गश्ती, वाहनों से गश्ती, प्रशिक्षित डाग स्कवाड, मानसूनी गश्ती, मुखबिर तंत्र आदि की व्यवस्था है.

कोचिंग संस्थानों के लिए मापदंड नहीं

विधायक आरिफ मसूद के प्रश्न के जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा कोचिंग संचालित करने के मापदण्ड के साथ प्रश्न किया कि भोपाल के एम.पी. नगर क्षेत्रान्तर्गत निजी कोचिंग संचालित हैं? नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा एवं उच्च शिक्षा कोचिंग संचालित करने के संबंध में कोई मापदंड निर्धारित नहीं किए गए हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल एम.पी. नगर क्षेत्रांतर्गत जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 43 में 26 एवं वार्ड क्रमांक 45 में 36 कोचिंग संचालित हैं.

साइकिल से विधानसभा पहुंचे विधायक

मध्य प्रदेश के अशोक नगर से कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी साइकिल से विधानसभा पहुंचे. जज्जी के साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे. विधायक जज्जी साइकिल चलाकर लोगों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश दे रहे है. विधायक जज्जी का कहना है कि साइकिल चलाने से पर्यावरण तो सुधरेगा ही साथ ही साइकिल चलाना स्वस्थ्य के लिए भी अच्छा है. विधायक युवाओं को भी साइकिल चलाने की प्रेरणा दे रहे हैं .इससे पहले भी जजपाल सिंह साइकिल से नगर भ्रमण कर चुके हैं.

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

कारोबारसागर से दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग, 2059 करोड़ रुपये, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति 

भारत अधिक खबरें

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख

भारतआखिर हो क्या रहा है?, सदन से गायब हैं मंत्री, विधायक भास्कर जाधव ने कहा-आजकल तो कुछ भी सूचित नहीं किया जाता

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

भारतMadhya Pradesh: पुलिस वाहन से ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 जवानों की दर्दनाक मौत