कंपनी के प्रबंध निदेशक ने एचआर के खिलाफ दर्ज कराई चोरी की शिकायत
By भाषा | Updated: October 9, 2021 17:20 IST2021-10-09T17:20:10+5:302021-10-09T17:20:10+5:30

कंपनी के प्रबंध निदेशक ने एचआर के खिलाफ दर्ज कराई चोरी की शिकायत
नोएडा (उप्र),नौ अक्टूबर नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 की एक सोसायटी में रहने वाले कोरियाई कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कंपनी के पूर्व एचआर प्रमुख के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि मूल रूप से कोरिया के रहने वाले सैग ग्यारह यून की होजरी कंपलेक्स में एक फैक्टरी है। उन्होंने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उनका सेक्टर 104 में एक सोसाइटी में फ्लैट है और जब भी वह हिंदुस्तान आते हैं तो इसी फ्लैट में रहते हैं।
शिकायत में कहा गया है कि कंपनी के एचआर प्रमुख दीपेंद्र सिंह यादव ने उनके फ्लैट से तीन लाख रुपए नगद तथा कंपनी का महत्वपूर्ण डाटा चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।