सांप्रदायिक नारेबाजी मामला: अदालत ने पिंकी चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: September 2, 2021 20:12 IST2021-09-02T20:12:11+5:302021-09-02T20:12:11+5:30

Communal sloganeering case: Court sends Pinky Chaudhary to 14-day judicial custody | सांप्रदायिक नारेबाजी मामला: अदालत ने पिंकी चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सांप्रदायिक नारेबाजी मामला: अदालत ने पिंकी चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने कथित तौर पर सांप्रदायिक नारेबाजी करने वाले पिंकी चौधरी को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चौधरी, ‘हिन्दू रक्षा दल’ नामक एक संगठन का अध्यक्ष है और उस पर आठ अगस्त को जंतर मंतर पर आयोजित एक सभा में एक धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक नारे लगाने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए चौधरी की एक दिन की हिरासत पूरी होने के बाद उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रयंक नायक की अदालत में पेश किया था, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी से और पूछताछ की जरूरत नहीं है, और उसे जेल भेजने का अनुरोध किया। आरोपी ने 31 अगस्त को दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। न्यायाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरोपी को 16 सितंबर को अदालत के सामने पेश किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Communal sloganeering case: Court sends Pinky Chaudhary to 14-day judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे