जींद में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए समितियां गठित

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:49 IST2021-03-24T22:49:21+5:302021-03-24T22:49:21+5:30

Committees set up for prevention of corona virus in Jind | जींद में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए समितियां गठित

जींद में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए समितियां गठित

जींद, 24 मार्च हरियाणा के जींद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए समितियों का गठन किया गया। यह समितियां जिले में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन सुनिश्चित कराएंगी और अगर कोई व्यक्ति या संस्थान नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने का काम करेंगी।

उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए एसओपी का पालन हर हाल में करना होगा।

उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे मास्क का प्रयोग करें और दो गज की दूरी बना कर रखें और अन्य नियमों की पालन कर संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में मदद करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committees set up for prevention of corona virus in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे