अरुणाचल प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को मान्यता देने के लिए समिति स्थापित

By भाषा | Updated: September 10, 2021 17:04 IST2021-09-10T17:04:51+5:302021-09-10T17:04:51+5:30

Committee set up to recognize contribution of freedom fighters in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को मान्यता देने के लिए समिति स्थापित

अरुणाचल प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को मान्यता देने के लिए समिति स्थापित

ईटानगर, 10 सितंबर अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने वालों पर शोध करने के लिए एक समिति गठित की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सरकार ने अगले साल राज्य के गठन को 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सेनानियों पर एक दस्तावेज लाने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री चाउना मीन की अगुवाई में पांच सदस्यीय समिति अपने शोध कार्यों के लिए एतिहासिक महत्व के स्थानों का दौरा करेगी और प्रामाणिक दस्तावेजों एवं पत्रिकाओं को एकत्र करेगी।

मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने विधानसभा को सूचित किया था कि अगले साल 20 जनवरी से राज्य भर में एक महीने तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमें स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के योगदान को मान्यता दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया, “समिति अपने शोध कार्यों के बाद स्वतंत्रता सेनानियों की सूचि सौंपेगी। एक दस्तावेज तैयार किया जाएगा।”

समिति की पहली बैठक उपमुख्यमंत्री के कार्यालय में बृहस्पतिवार को हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee set up to recognize contribution of freedom fighters in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे