समिति की 2-17 आयुवर्ग के बच्चों पर कोवोवैक्स टीके के परीक्षण की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश

By भाषा | Updated: July 1, 2021 00:50 IST2021-07-01T00:50:02+5:302021-07-01T00:50:02+5:30

Committee recommends against allowing testing of Kovovax vaccine on children aged 2-17 | समिति की 2-17 आयुवर्ग के बच्चों पर कोवोवैक्स टीके के परीक्षण की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश

समिति की 2-17 आयुवर्ग के बच्चों पर कोवोवैक्स टीके के परीक्षण की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश

(पायल बनर्जी)

नयी दिल्ली, 30 जून देश के केंद्रीय दवा प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 2-17 आयुवर्ग के बच्चों पर कोविड-19 टीके ''कोवोवैक्स'' के दूसरे या तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सीरम इंस्टीट्यूट ने सोमवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष आवेदन करके 10 स्थानों पर 920 बच्चों पर कोवोवैक्स टीके के ट्रायल के संबंध में अनुमति मांगी थी।

एक सूत्र ने कहा, '' आवेदन पर विचार-विमर्श करने वाली केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की कोविड-19 पर बनी विषय विशेषज्ञ समिति ने पाया कि इस टीके को किसी देश में अनुमति नहीं मिली है।''

उन्होंने कहा, '' समिति ने यह भी सिफारिश की है कि बच्चों पर कोवोवैक्स टीके के ट्रायल की अनुमति पर विचार करने के लिए कंपनी को व्यस्कों पर जारी इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल के सुरक्षा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़े आंकड़े पेश करने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee recommends against allowing testing of Kovovax vaccine on children aged 2-17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे