टीईटी में कदाचार के आरोप में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2021 20:25 IST2021-12-17T20:25:17+5:302021-12-17T20:25:17+5:30

Commissioner of Maharashtra State Examination Council arrested for malpractice in TET | टीईटी में कदाचार के आरोप में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त गिरफ्तार

टीईटी में कदाचार के आरोप में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त गिरफ्तार

पुणे, 17 दिसंबर महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के आयुक्त और एक अन्य व्यक्ति को पिछले साल हुई शिक्षक पत्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम में पैसे लेकर गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि जनवरी 2020 में आयोजित की गई टीईटी परीक्षा में हुआ कदाचार महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) परीक्षा में प्रश्ननपत्र लीक की जांच के दौरान सामने आया।

उन्होंने बताया कि एमएससीई आयुक्त तुकाराम सुपे और शिक्षा विभाग में सलाहकार अभिषेक सावरीकर को बृहस्पतिवार को शहर पुलिस के साइबर सेल ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

सुपे ने सावरीकर और दो अन्य के साथ मिलकर कथित तौर पर कुछ उम्मीदवारों के इम्तिहान का नतीजा बदलने के लिए पैसे लिए थे, ताकि वे परीक्षा पास कर सकें।

गुप्ता ने बताया कि साइबर पुलिस ने सुपे के कब्जे से 88 लाख रुपये नकद, सोने के गहने और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि म्हाडा प्रश्नपत्र लीक की जांच के दौरान पुलिस ने जीए सॉफ्टवेयर के निदेशक प्रीतेश देशमुख को गिरफ्तार किया। उसके जिम्मे परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी थी। साथ में एजेंट संतोष हरकल को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया, “जांच के दौरान टीईटी में गड़बड़ी की बात सामने आई।”

गुप्ता ने बताया कि टीईटी आयोजित करने का भी जिम्मा जीए सॉफ्टवेयर के पास ही था।

उन्होंने बताया, “सुपे और सावरीकर ने देशमुख और हरकल की मदद से प्रत्येक उम्मीदवार से कथित तौर पर 35,000 से एक लाख रुपये के बीच लिए और उनके अंक बढ़ाए और उन्हें पात्र बनाया।”

पुलिस आयुक्त ने बताया कि शुरुआती अनुमानों के अनुसार, आरोपियों ने उम्मीदवारों से चार करोड़ से अधिक रुपये लिए।

गुप्ता ने बताया कि जिन उम्मीदवारों से पैसे लिए गए थे, उनसे अपनी ओएमआर शीट अपने पास रखने को कहा गया और शीट को स्कैन करने के लिए भेजने से पहले उसमें सवाल के सही जवाब भरे गए।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत ने सुपे और सावरीकर को 17 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commissioner of Maharashtra State Examination Council arrested for malpractice in TET

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे