दिवाली से पहले महंगाई का एक और बड़ा झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़े

By विनीत कुमार | Published: November 1, 2021 08:41 AM2021-11-01T08:41:56+5:302021-11-01T09:32:36+5:30

Commercial LPG Cylinder price: कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि की गई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

Commercial LPG Cylinder price hike before Diwali inflation know detail latest rates | दिवाली से पहले महंगाई का एक और बड़ा झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़े

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े (फाइल फोटो)

Highlightsकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी बढ़त, 266 रुपये और महंगा हुआ।नई वृद्धि के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 2000.50 रुपये होगा।कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

नई दिल्ली: देश में त्योहार के सीजन के बीच महंगाई से परेशान आम लोगों को एक और तगड़ा झटका लगा है। नवंबर महीने के पहले ही दिन पेट्रोलियन कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी बढ़त की है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

ताजा बढोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 2000.50 रुपये होगा।  फिलहाल राहत की बात यही है कि कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। बहरहाल कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ने से रेस्तरां, होटल आदि का खाना-पीन महंगा होने की संभावना है।


ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो एलपीसी सिलेंडर का दाम 2000.50 रुपये होगा। वहीं कोलकाता में ये कीमत अब 2073.50 रुपये होगी। मुंबई में एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1950 रुपये और लखनऊ में 2093 रुपये होगी।

पिछले ही हफ्ते सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई थी कि एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। इससे पहले छह अक्टूबर को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए थे। वहीं सितंबर में भी घरेलू गैस के दाम में 25 रुपये की वृद्धि की गई थी।

सितंबर और अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर के भी दाम बढ़े थे। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियाल गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 43 रुपये और 1 अक्टूबर को 75 रुपये तक बढ़ा दी गई थी। 

पेट्रोल-डीजल के रेट भी बढ़े

पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि जारी है। आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 109.69 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल का रेट बढ़कर 98.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। 

इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.5 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल 110.15 और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 106.35 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल का रेट 102.59 रुपये प्रति लीटर है।

Web Title: Commercial LPG Cylinder price hike before Diwali inflation know detail latest rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे