सीओएमसीजी ने द्वीपों के दक्षिणी समूह में अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
By भाषा | Updated: July 16, 2021 10:51 IST2021-07-16T10:51:10+5:302021-07-16T10:51:10+5:30

सीओएमसीजी ने द्वीपों के दक्षिणी समूह में अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
पोर्ट ब्लेयर, 16 जुलाई अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तटरक्षक क्षेत्र के कमांडर (सीओएमसीजी), महानिरीक्षक दिनेश राजपूतरन ने द्वीपसमूह के दक्षिणी समूह के दूर-दराज इलाकों का दौरा किया और बल की अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि कैंपबेल बे में तटरक्षक जिला मुख्यालय संख्या 10 के अपने पहले दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां आए उच्च अधिकारी (फ्लैग ऑफिसर) को अभियानों का विवरण उपलब्ध कराया गया तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के निकोबार जिले के दूर-दराज द्वीपों में तटरक्षक की अभियान संबंधी तैयारियों को बढ़ाने के लिए सुरक्षा पहलों से अवगत कराया गया।
फ्लैग ऑफिसर ने 100 मीटर की गहराई तक पानी के भीतर निगरानी में सक्षम 'रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल' (अंडरवाटर ड्रोन) और चार किलोमीटर तक दिन-रात हवाई निगरानी में सक्षम ड्रोन के प्रदर्शन के साथ आधुनिक निगरानी प्रौद्योगिकियों के एकीकरण को देखा जो खुफिया, निगरानी और टोह लेने से जुड़े समुद्री मिशनों के लिए बल के सामर्थ्य को बढ़ाते हैं।
उत्तर में लैंडफॉल द्वीप से लेकर दक्षिण में इंदिरा प्वाइंट तक 572 द्वीपों सहित संपूर्ण समुद्र तट कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (अंडमान और निकोबार) के परिचालन एवं प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।
राजपूतरन ने द्वीपों के दक्षिणी समूह में तटीय सुरक्षा का भी जायजा लिया और सभी स्थानीय हितधारकों से बातचीत की। उन्होंने कोस्ट गार्ड पब्लिक स्कूल का भी दौरा किया और विशेष तौर पर स्कूल के सामान्य प्रशासन एवं कार्य में समाज के प्रति तटरक्षक परिवारों के योगदान की सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।