टैंकर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 25, 2020 22:20 IST2020-11-25T22:20:01+5:302020-11-25T22:20:01+5:30

Collision between tanker and tractor trolley, two people killed | टैंकर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

टैंकर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

सहारनपुर (उप्र), 25 नवंबर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में एक टैंकर और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर होने से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अशोक कुमार मीणा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि अरविंद और शेलेन्द्र कुमार दूध का टैंकर लेकर सहारनपुर आ रहे थे, तभी थाना देवबंद के अन्तर्गत देवबंद-मुजफ्फरनगर राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टैंकर चालक एवं परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली वहीं छोड़कर फरार हो गया।

मीणा ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजन सहारनपुर पहुंच गए हैं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collision between tanker and tractor trolley, two people killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे