पुष्कर में मिला कॉलेज छात्रा का शव , पुलिस को हत्या से पहले रेप का शक

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 24, 2021 15:17 IST2021-10-24T15:14:02+5:302021-10-24T15:17:32+5:30

राजस्थान के पुष्कर में एक कॉलेज की छात्रा का शव मिला है और पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या करने से पहले उसका बलात्कार किया गया है । पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।

college students injured body found in pushkar police suspect rape before murder | पुष्कर में मिला कॉलेज छात्रा का शव , पुलिस को हत्या से पहले रेप का शक

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपुष्कर में संदिग्ध अवस्था में मिला कॉलेज छात्रा का शवपुलिस ने हत्या से पहले रेप की आंशका जताईफिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अजमेर :  राजस्थान के पुष्कर में एक कॉलेज की छात्रा को मृत पाया गया । पुलिस को शक है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था । बताया जा रहा है कि शरीर पर चोट के निशान थे । बच्ची के माता-पिता ने पिछले गुरुवार को क्रिश्चियन गंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी ।

मृतका वैशाली नगर का रहने वाला थी । लड़की के माता-पिता के अनुसार, उसके लापता होने के तुरंत बाद उसका मोबाइल फोन बंद कर दिया गया था और उसके किसी भी दोस्त को उसके बारे में कुछ पता नहीं  स्थान था ।

जंगल में मृत मिली युवती

जब पुलिस लड़की का पता लगा रही थी, उन्हें सूचना मिली कि पुष्कर के जंगलों में खाखेरी गांव की ओर एक शव मिला है । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया ।

लड़की के शरीर पर चोट के निशान थे, जो हमले का संकेत दे रहे थे और आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था । हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि की जा सकती है । बाद में पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जेएलएन अस्पताल भेज दिया ।

पुलिस ने लड़की के माता-पिता को भी सूचना दी । एसपी अजमेर, विकास शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वे मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे ।

अपर एसपी ग्रामीण आईपीएस समिट मेहरदा ने कहा कि आगे की जांच के लिए मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि रिपोर्ट और जांच के आधार पर संदिग्धों को भी राउंड अप किया जाएगा ।
 

Web Title: college students injured body found in pushkar police suspect rape before murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे