दिल्ली: सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल
By भाषा | Updated: September 3, 2019 08:23 IST2019-09-03T08:22:27+5:302019-09-03T08:23:50+5:30
यह हादसा ऐसे समय पर हुआ जब सभी सो रहे थे। इमारत गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची एनडीआएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

दिल्ली: सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार (2 सितंबर) रात चार मंजिला एक इमारत ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, इमारत ढहने से कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत ढहने की सूचना रात 11.29 बजे मिली, जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
#UPDATE Delhi: One dead in collapse of a four-storey building in Seelampur. Rescue operations still underway. https://t.co/umbmXONdOG
— ANI (@ANI) September 2, 2019
बता दें कि यह हादसा ऐसे समय पर हुआ जब सभी सो रहे थे। इमारत गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची एनडीआएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई। वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।