तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर परिचालन मुद्दों को लेकर विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: August 25, 2021 21:31 IST2021-08-25T21:31:55+5:302021-08-25T21:31:55+5:30

Coast Guard holds meeting with various agencies on operational issues off Gujarat coast | तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर परिचालन मुद्दों को लेकर विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक की

तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर परिचालन मुद्दों को लेकर विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक की

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के नार्थ-वेस्ट फ्रंटियर ने गुजरात तट पर परस्पर परिचालन मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए बुधवार को विभिन्न एजेंसियों के साथ चर्चा की। आईसीजी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बैठक में मरीन पुलिस के प्रशिक्षण के मुद्दे पर भी लंबी चर्चा हुई। बयान में कहा गया कि आईसीजी ने गुजरात तट पर मौजूद चुनौतियों से निपटने में बहु एजेंसी सहयोग के लिए बैठक बुलाई थी। आईसीजी के महानिरीक्षक एके हरबोला ने गुजरात पुलिस के महानिदेशक- सीआईडी (अपराध और रेलवे) टीएस बिष्ट और पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) एएस गहुलत और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों को परस्परव्याप्त (ओवरलैप्ड) परिचालन से जुड़े विभिन्न मुद्दों और बहु एजेंसी सहयोग को लेकर जानकारी दी। गौरतलब है कि पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा भारतीय मछुआरों का अपहरण करने की घटनाओं के अलावा पड़ोसी दुश्मन देश द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी और अन्य विध्वंसकारी गतिविधियों की वजह से गुजरात तट संवेदनशील है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard holds meeting with various agencies on operational issues off Gujarat coast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Coast Guard