निकाय चुनाव में स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर होगा गठबंधन का फैसला: भाजपा नेता

By भाषा | Updated: August 27, 2021 20:51 IST2021-08-27T20:51:18+5:302021-08-27T20:51:18+5:30

Coalition will be decided on the basis of local conditions in civic polls: BJP leader | निकाय चुनाव में स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर होगा गठबंधन का फैसला: भाजपा नेता

निकाय चुनाव में स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर होगा गठबंधन का फैसला: भाजपा नेता

महाराष्ट्र के भाजपा नेता अतुल सावे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में निकाय चुनावों के लिए गठबंधन पर फैसला स्थानीय स्थिति के अनुसार लिया जाएगा। हाल ही में पार्टी के महासचिव नियुक्त किए गए सावे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राज्य में शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को निकाय चुनाव में जनता का समर्थन नहीं मिलेगा जोकि राज्य में गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा यहां उन वार्ड में अपना ध्यान केंद्रित कर रही है जहां 2015 के निकाय चुनाव में शिवसेना ने जीत हासिल की थी। सावे ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य औरंगाबाद नगर निगम के 115 वार्ड में से करीब 50 पर जीत दर्ज करना है। कुछ भाजपा नेताओं के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात के सवाल पर सावे ने कहा, '' भले ही हमारे नेताओं ने राज ठाकरे से मुलाकात की हो, लेकिन गठबंधन का निर्णय शहर की परिस्थिति के आधार पर निर्भर करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coalition will be decided on the basis of local conditions in civic polls: BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे