कोयला खान दुर्घटना से साबित होता है कि मेघालय में अवैध खनन बेरोक-टोक जारी है: कांग्रेस
By भाषा | Updated: January 23, 2021 18:10 IST2021-01-23T18:10:53+5:302021-01-23T18:10:53+5:30

कोयला खान दुर्घटना से साबित होता है कि मेघालय में अवैध खनन बेरोक-टोक जारी है: कांग्रेस
शिलांग, 23 जनवरी मेघालय में विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पूर्वी जयंतिया पहाड़ी जिले में हुई कोयला खान दुर्घटना यह साबित करती है कि राज्य में अवैध खनन बेरोक-टोक जारी है।
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार रात जिले में एक अवैध कोयला खान में एक यांत्रिक ढांचा ढह जाने से छह खनिकों की मौत हो गई।
विपक्ष के नेता मुकुल संगमा ने कहा, ‘‘कोयला खान दुर्घटना से यह पुष्टि होती है कि अवैध खनन बेरोक-टोक जारी है और मुख्यमंत्री ने विधानसभा के अंदर और बाहर, दोनों जगह झूठ बोला। ’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने जयंतिया पहाड़ी और पश्चिमी खासी पहाड़ी का दौरा किया है तथा जहां अवैध खनन हो रहा है , उनका सटीक स्थान बता सकता हूं। इस घटना ने मेघालय को शर्मसार किया है और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अवैज्ञानिक एवं असुरक्षित कोयला खान पर पाबंदी लगाने के बावजूद ऐसा हो रहा है। ’’
गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में जिले में हुई इसी तरह की घटना में 15 खनिकों की जान चली गई थी।
संगमा ने पिछले साल मुख्य सचिव एम एस राव को पत्र लिख कर प्रशासन द्वारा की जा रही चूक का उल्लेख किया था और उन्होंने अपने दौरे के दौरान पाई गई अवैध खनन की गतिविधियों का भी ब्योरा दिया था।
कांग्रेस विधायक अम्पारीन लिंगदोह ने कहा कि यह दुर्घटना मेघालय सरकार के इस दावे पर सवाल खड़े करती है कि 2017 में एनजीटी द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से राज्य में अवैध कोयला खनन की कोई गतिविधि नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को अवश्य ही स्पष्ट करना चाहिए कि यह घटना कैसे हुई, जब अवैध खनन राज्य में हो ही नहीं रहा है। ’’
गृह मंत्री लाखमेन रयम्बुई ने कहा कि सरकार घटना की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।