मुंबई में सहकारी बैंक की शाखा में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: March 14, 2021 15:24 IST2021-03-14T15:24:47+5:302021-03-14T15:24:47+5:30

Co-operative bank branch caught fire in Mumbai, no casualties | मुंबई में सहकारी बैंक की शाखा में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में सहकारी बैंक की शाखा में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 14 मार्च मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित एक सहकारी बैंक की शाखा में रविवार को आग लग गई लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर जनकल्याण सहकारी बैंक की शाखा में आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि यह शाखा साकीनाका जंक्शन पर बनी वाणिज्यिक इमारत में स्थित है और यह ‘चरण-1’ (मामूली) आग की घटना थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘यह तीन मंजिला इमारत है और बैंक की शाखा पहली मंजिल पर है जबकि भूतल और दूसरी मंजिल पर रेस्तरां है। रविवार होने की वजह से बैंक बंद था और शाखा में कोई नहीं था।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां और पानी के चार टैंकर भेजे गए और कुछ समय के बाद ही आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अबतक पता नहीं चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Co-operative bank branch caught fire in Mumbai, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे