महंगाई की मारः दिल्ली में सीएनजी 90 पैसे हुई महंगी, अप्रैल 2018 के बाद सातवीं बार बढ़े दाम

By भाषा | Updated: July 3, 2019 15:20 IST2019-07-03T15:20:48+5:302019-07-03T15:20:48+5:30

दिल्ली में सीएनजी के दाम 90 पैसे बढ़कर 46.60 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक रुपये बढ़कर 52.95 रुपये प्रति किलो हो गए। इसी प्रकार , हरियाणा में रेवाड़ी , गुरुग्राम और करनाल में सीएनजी की कीमत में 95 पैसे की वृद्धि की गई है।

CNG price in Delhi hiked by 90 paise, 7th increase since April'18 | महंगाई की मारः दिल्ली में सीएनजी 90 पैसे हुई महंगी, अप्रैल 2018 के बाद सातवीं बार बढ़े दाम

दिल्ली में सीएनजी 45.10 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.45 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगी। 

Highlightsप्राकृतिक गैस की कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट के चलते पिछले महीने अप्रैल में एक रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई थी।स्थानीय करों के प्रभाव से सीएनजी और पीएनजी के दाम अलग - अलग शहरों में अलग - अलग है।

दिल्ली और उसके आस - पास के क्षेत्र में सीएनजी के दाम बुधवार से एक रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दिए गए हैं। पिछले 15 महीनों में सीएनजी के दाम में यह सातवीं बढ़ोतरी है।

दिल्ली में सीएनजी के दाम 90 पैसे बढ़कर 46.60 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक रुपये बढ़कर 52.95 रुपये प्रति किलो हो गए। इसी प्रकार , हरियाणा में रेवाड़ी , गुरुग्राम और करनाल में सीएनजी की कीमत में 95 पैसे की वृद्धि की गई है।

गुरुग्राम और रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 58.45 रुपये प्रति किलोग्राम होगी जबकि करनाल में 55.45 रुपये होगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहनों को सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने एक वक्तव्य में कहा है कि यह वृद्धि " गैस पाइपलाइन पारेषण शुल्क में हालिया बदलाव " के कारण हुई है। अप्रैल 2018 के बाद से अब तक सात बार सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं।

प्राकृतिक गैस की कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट के चलते पिछले महीने अप्रैल में एक रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई थी। अप्रैल 2018 से सीएनजी के दाम में 6.89 रुपये प्रति किलोग्राम तक की वृद्धि की गई है। हालांकि , आईजीएल ने खाना बनाने में इस्तेमाल पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम में वृद्धि नहीं की है।

स्थानीय करों के प्रभाव से सीएनजी और पीएनजी के दाम अलग - अलग शहरों में अलग - अलग है। इंद्रप्रस्थ गैस ने कहा कि वह दिल्ली , नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में चुनिंदा आउटलेट पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सीएनजी की दाम में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट की पेशकश जारी रखेगी। इस दौरान, दिल्ली में सीएनजी 45.10 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.45 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगी। 

Web Title: CNG price in Delhi hiked by 90 paise, 7th increase since April'18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे