पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के बढ़े दाम, जनता पर महंगाई की दोहरी मार

By रुस्तम राणा | Published: October 2, 2021 08:49 AM2021-10-02T08:49:02+5:302021-10-02T09:00:49+5:30

दिल्ली में सीएनजी के लिए अब 45.20 रुपये की बजाय 47.48 रुपये प्रति किलो चुकाने होंगे। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत अब 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है।

cng png price increased delhi Ncr know new price list | पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के बढ़े दाम, जनता पर महंगाई की दोहरी मार

पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के बढ़े दाम, जनता पर महंगाई की दोहरी मार

Highlightsदेश की दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.28 रुपये और नोएडा में 2.55 रुपये प्रति किलो बढ़ीपीएनजी दिल्ली में 2.10 रुपया प्रति यूनिट महंगा कर दिया गया है

महंगाई की डायन जनता को खाय जा रही है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब शनिवार को सीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.28 रुपये और नोएडा में 2.55 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है। दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद की जनता पर महंगाई की यह दोहरी मार है। दिल्ली में सीएनजी के लिए अब 45.20 रुपये की बजाय 47.48 रुपये प्रति किलो चुकाने होंगे। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत अब 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है। 

पीएनजी के भी बढ़े दाम

दिल्ली में पीएनजी 2.10 रुपये प्रति यूनिट महंगा कर दिया गया है, वहीं नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में इसकी कीमत में 2 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब दिल्ली में पीएनजी के लिए 33.01 रुपया प्रति यूनिट चुकाने होंगे। तो वहीं नोएडा,गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में इसके लिए 32.86 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे। वहीं गुरुग्राम में पीएनजी का दाम 31.20 रुपया प्रति यूनिट हो गया है।

ये है कीमत बढ़ने का कारण

अप्रैल 2019 के बाद से यह पहलीबार है जब केन्द्र सरकार ने सीएन-पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की है। इनकी कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि मानक माने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आई है। पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) को आवंटित फील्ड्स से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत एक अक्टूबर से अगले छह महीने के लिए 2.90 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट रहेगी। 
 

Web Title: cng png price increased delhi Ncr know new price list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे