कोविड-19 की तेजी से बदलती स्थिति पर नजर रखेगा सीएमजी : जम्मू कश्मीर प्रशासन

By भाषा | Updated: May 2, 2021 12:45 IST2021-05-02T12:45:20+5:302021-05-02T12:45:20+5:30

CMG will monitor the rapidly changing situation of Kovid-19: Jammu and Kashmir administration | कोविड-19 की तेजी से बदलती स्थिति पर नजर रखेगा सीएमजी : जम्मू कश्मीर प्रशासन

कोविड-19 की तेजी से बदलती स्थिति पर नजर रखेगा सीएमजी : जम्मू कश्मीर प्रशासन

जम्मू, दो मई जम्मू कश्मीर प्रशासन ने रविवार को कहा कि नव गठित पांच सदस्यीय आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के तेजी से बदलते हालात पर नजर रखेगा और इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएगा।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएमजी का गठन किया था, जिसमें मुख्य सचिव, वित्त आयुक्त (वित्त और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा), गृह सचिव और प्रधान सचिव, लोक निर्माण (सड़क एवं इमारत) विभाग को सदस्य बनाया गया है।

जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक टि्वटर हैंडल डीआईपीआर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि उपराज्यपाल के प्रधान सचिव मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली सीएमजी के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे, जो आवश्यकता पड़ने पर अन्य अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेगी।

डीआईपीआर ने कहा, ‘‘सीएमजी संक्रमण के मामलों, जांच, संक्रमण दर, मृत्यु दर, स्वस्थ होने वाले लोगों की दर, अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता और अन्य मानकों पर कोविड-19 की बदलती स्थिति पर रोज बैठक करेंगे।’’

उसने कहा कि सीएमजी सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन और मेडिकल सामान की आवश्यकता एवं उपलब्धता की भी समीक्षा करेगा, संक्रमण को नियंत्रित करने और फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाएगा और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 3,832 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 1,79,915 पर पहुंच गए जबकि 24 घंटों में रिकॉर्ड 47 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2330 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CMG will monitor the rapidly changing situation of Kovid-19: Jammu and Kashmir administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे