सीएम योगी का ममता सरकार पर हमला, कहा- लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाले ही कर रहे नुकसान

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 13, 2023 18:15 IST2023-07-13T18:15:45+5:302023-07-13T18:15:45+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान के दिन ही नहीं, मतगणना के दिन भी निर्दोष लोग मारे गए। इसके लिए उन्होंने बंगाल सरकार को जिम्मेदार बताया।

CM Yogi's attack on Mamta government, said- only those who shout about democracy are doing harm | सीएम योगी का ममता सरकार पर हमला, कहा- लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाले ही कर रहे नुकसान

सीएम योगी का ममता सरकार पर हमला, कहा- लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाले ही कर रहे नुकसान

Highlightsसीएम योगी ने बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर भी वहां की ममता सरकार को घेराउन्होंने कहा कि बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान के दिन ही नहीं, मतगणना के दिन भी निर्दोष लोग मारे गएइसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को जिम्मेदार बताया

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर भी वहां की ममता सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान के दिन ही नहीं, मतगणना के दिन भी निर्दोष लोग मारे गए। इसके लिए उन्होंने बंगाल सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि यह वे लोग हैं जो लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते हैं। यही लोग आज लोकतंत्र को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं, वह सबसे ज्यादा लोकतंत्र की बातें करते हैं।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा छन आयोग द्वारा चयनित नव नियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने संबंधी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहा। मुख्यमंत्री ने यूपी में हुए निकाय चुनावों का जिक्र भी इस दौरान किया। उन्होंने कहा कि अभी तीन महीने पहले प्रदेश में निकाय चुनाव हुए थे, तब कहीं कोई हिंसा नहीं हुई।

मतदान केंद्र पर कोई कब्जा नहीं हुआ और कहीं भी किसी प्रकार की धांधली नहीं हुई। इस चुनाव में साढ़े चार करोड़ मतदाता शामिल हुए लेकिन यह चुनाव निर्विघ्न, बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इससे पहले पंचायत चुनाव के जरिये उप्र में आठ लाख जनप्रतिनिधियों का चुनाव बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

इस चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि यह व्ही प्रदेश हैं जहां वर्ष 2017 के पहले शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक सपना हुआ करता था, लेकिन आज बिना किसी हिंसा के यूपी में चुनाव हो रहे हैं। यह संभव हुआ है नेक नियति से जब कोई कदम उठाए जाते हैं उसके परिणाम भी सकारात्मक आते हैं।

Web Title: CM Yogi's attack on Mamta government, said- only those who shout about democracy are doing harm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे