पश्चिम बंगाल में वक्‍फ के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर सीएम योगी ने साधा ममता सरकार पर निशाना

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 13, 2025 18:38 IST2025-04-13T18:38:15+5:302025-04-13T18:38:25+5:30

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आश्चर्य होता है कि यह वही देश है जिसमें वक्‍फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन कब्जा की गई है. जमीन कब्जा करने वालों के पास कोई कागज नहीं है और ना ही कोई राजस्व का रेकॉर्ड है. 

CM Yogi targeted Mamata government over the violence happening in the name of Waqf in West Bengal | पश्चिम बंगाल में वक्‍फ के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर सीएम योगी ने साधा ममता सरकार पर निशाना

पश्चिम बंगाल में वक्‍फ के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर सीएम योगी ने साधा ममता सरकार पर निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से सियासी एजेंडा सेट करने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने का अब हर मौका लपकने लगे हैं. इसी क्रम में रविवार को उन्होंने वक्‍फ संशोधन बिल का विरोध करने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. 

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि वक्‍फ के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में वक्‍फ के नाम पर हिंसा हुई है. वहां हिंदुओं की हत्या करवाई जा रही है. लोगों को घरों से खींचकर मारा गया है. 

ऊपर यह दावा करते हुए सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और यह सवाल पूछा कि आखिर बंगाल हिंसा से किसको लाभ है? यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यह सवाल किया.

कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर का अपमान किया :

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आश्चर्य होता है कि यह वही देश है जिसमें वक्‍फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन कब्जा की गई है. जमीन कब्जा करने वालों के पास कोई कागज नहीं है और ना ही कोई राजस्व का रेकॉर्ड है. 

उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोग वक्फ बिल के पास होने पर कार्रवाई के भय से हिंसा भड़काने लगे हैं. ऐसे लोगों ने ही पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की उनके घरों से खींचकर हत्या की है. ये सब कौन हैं, ये वही दलित, वंचित और गरीब हैं जिसको इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है. 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब तक हम सही तथ्य जनता जनार्दन के सामने नहीं रखेंगे तब तक यह लोग जनता को गुमराह करके अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करते रहेंगे. वक्‍फ के नाम पर देश में लाखों करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया गया है. और समाजवादी पार्टी के लोग जिन्ना और औरंगजेब का महिमा मंडन कर रहे हैं. 

सीएम योगी के मुताबिक कांग्रेस महापुरुषों का अपमान करती है और दुष्प्रचार कर रही है. यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर डॉ. आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. 

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पहले तो बाबासाहेब आंबेडकर को चुनाव हारने पर मजबूर किया. फिर उनके महापरिनिर्वाण के बाद दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार नहीं होने दिया. कांग्रेस ने उनका स्मारक भी नहीं बनने दिया. यहीं नहीं  कांग्रेस ने वर्ष 1976 में संविधान में संशोधन किया और एक ऐसा शब्द जोड़ा, जिसके खिलाफ बाबासाहेब ने खुद तर्क दिए थे.

बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए सिर्फ बीजेपी ने आवाज उठाई'

सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में जो भी हिंदू हैं, वे सभी दलित हैं और उन पर वहां किस तरह का अत्याचार हो रहा है. यह जानने के बाद भी इस संबंध में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और ममता बनर्जी ने भी बांग्लादेश के हिंदुओं को लेकर कोई आवाज नहीं उठाई. 

योगी ने कहा, सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार को लेकर आवाज उठाई. हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. हिंदुओं की रक्षा के लिए हर जगह हम आवाज उठाएंगे और खड़े होंगे.

Web Title: CM Yogi targeted Mamata government over the violence happening in the name of Waqf in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे